Posted in

Gorakhpur Link Expressway: बाइक, ट्रैक्टर और ऑटो पर भी टोल टैक्स लगेगा, तय हो गईं दरें, जानें डिटेल

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर अब बाइक ट्रैक्टर और ऑटो पर भी टोल टैक्स लगेगा। यह भुगतान कैश में किया जाएगा। गाड़ी ओनर को पास की भी सुविधा होगी, लेकिन इससे वह 20 यात्राएं ही कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने इन टोल की दरें भी तय कर दी हैं। यह दरें टोल प्लाजा के बीच की दूरी और संरचना के आधार पर तय की गई हैं। जागरण डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, नई दरें फिलहाल टोल प्लाजा और बूथ के सिस्टम में इन्स्टॉल की जा रही है। खबर के मुताबिक, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर बाइक, आटो और ट्रैक्टर को एक समान कर देना होगा। यानी सभी के लिए एक ही टोल टैक्स होगा। अगर फास्टैग नहीं होगा तो कैश में रुपये लिए जाएंगे।

भगवानपुर से चौदह परास टोल प्लाजा का रेट

यूपीडा की तरफ से भगवानपुर से चौदह परास टोल प्लाजा  पर बाइक, ऑटो और ट्रैक्टर को एक तरफ से 140 रुपये टोल लगेंगे। अगर आप दोनों तरफ का टोल देना चाहेंगे तो आपको 230 रुपये देने होंगे। इसी तरह, कार, जीप और वैन को एक तरफ से 285 रुपये टोल लगेंगे। अगर आप दोनों तरफ का टोल देना चाहेंगे तो आपको 455 रुपये देने होंगे। मिनी बस है तो एक तरफ का टोल 440 रुपये लगेगा, जबकि दोनों तरफ के लिए 705 रुपये तय किया गया है।

बस या ट्रक के लिए एक तरफ से 840 रुपये और दोनों तरफ से 1345 रुपये टोल देने होंगे। इसके बाद तीन से छह एक्सेल वाली गाड़ियों को एक तरफ से 1335 रुपये और दोनों तरफ से 2140 रुपये देने होंगे। सात से ज्यादा एक्सल वाली गाड़ियों के लिए एक तरफ से 1745 रुपये और दोनों तरफ से 2790 रुपये टोल देने होंगे।

भगवानपुर से सिकरीगंज के लिए टोल रेट

बाइक, ऑटो और ट्रैक्टर के लिए एक तरफ का टोल 20 रुपये होगा। दोनों तरफ का टोल देना चाहेंगे तो आपको 35 रुपये देने होंगे। इसी तरह, कार, जीप और वैन को एक तरफ से 45 रुपये टोल लगेंगे। अगर आप दोनों तरफ का टोल देना चाहेंगे तो आपको 70 रुपये देने होंगे। मिनी बस है तो एक तरफ का टोल 70 रुपये लगेगा, जबकि दोनों तरफ के लिए 110 रुपये देने होंगे।

बस या ट्रक के लिए एक तरफ से 140 रुपये और दोनों तरफ से 225 रुपये टोल देने होंगे। इसके बाद तीन से छह एक्सेल वाली गाड़ियों को एक तरफ से 215 रुपये और दोनों तरफ से 345 रुपये देने होंगे। सात से ज्यादा एक्सल वाली गाड़ियों के लिए एक तरफ से 275 रुपये और दोनों तरफ से 440 रुपये टोल देने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *